पुरकाजी। कम्हेड़ा गांव से लापता हुए अश्वनी पाल और उसके परिवार की तलाश के लिए गंगनहर में चलाया गया सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। पीएसी के गोताखोरों ने परिवार की कई घंटे तलाश की। 32 घंटे गुजर जाने के बावजूद भी लापता परिवार के लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है।

गांव कम्हेड़ा निवासी अश्वनी कुमार पाल अपनी पत्नी हिना और दो बच्चों के साथ 24 अप्रैल को पुरकाजी जाने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद से वापस नहीं लौटे। इनमें से एक पांच वर्षीय बच्चे शिवाय का शव सात मई रविवार को थाना भोपा क्षेत्र की निरगाजनी झाल के पास मिला था। गुस्साए ग्रामीणों ने गंग नहर पटरी पर करीब डेढ़ घंटा जाम लगाकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने लापता अन्य लोगों की गंगनहर में तलाश करने की मांग की थी।

पुलिस ने सोमवार को लापता लोगों की तलाश में गंग नहर में सर्च अभियान शुरू किया था। करीब 32 घंटे गुजर जाने के बावजूद भी लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि गोताखोर टीम लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही है।