भोपा। गांव शुक्रतारी में मंगलवार की रात खनन कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस को मंगलवार की रात सूचना मिली कि गांव शुक्रतारी में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली से बड़े स्तर पर खनन किया जा रहा हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खनन कर रहे तीन आरोपियों जड़वड़ कटिया निवासी शिवकुमार , दरियाबाद ककरौली निवासी सुरेश और मोरना निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के तीन ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी पुलिस ने कब्जे में ली है। एक आरोपी खरपौड़ निवासी सतीश मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।