मुजफ्फरनगर। कोर्ट परिसर के बाहर हंगामा करने वाले युवक ने सिविल लाइन थाने में भी जमकर उत्पात मचाया। पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी का शांति भंग की आशंका में चालान किया है।

जानसठ क्षेत्र निवासी अनिल अपने भाई और पत्नी के साथ किसी मुकदमे की तारीख पर कोर्ट में आया था। उसने कोर्ट परिसर के बाहर अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। आते जाते लोगों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। उसे सिविल लाइन थाने ले जाया गया। उसने वहां भी हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और समझाने पर भी वह नहीं माना। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया। आरोपी युवक ने नशा किया हुआ था।

बीस नए पुलिसकर्मियों को दिए नियुक्ति पत्र
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में 1148 पुलिसकर्मियों की नई नियुक्ति हुई हैं इनमें बीस जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। सभी को सहायक उप निरीक्षक लेखा के रूप में तैनाती मिलेगी। इन सभी को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी संजीव सुमन ने आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपे। अब यह सभी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। इसके बाद जनपद का आवंटन होने पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति पत्र देने के दौरान एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद नदीम मौजूद रहे।