मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव टिटोडा में मामूली कहासुनी को लेकर अनुसूचित जाति के युवक निक्की को छुरा मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी निशांत को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया गया कि घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। निक्की अपने घर के सामने खड़ा था, इसी दौरान निशांत वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी निशांत वाल्मीकि ने निक्की के पेट में छुरा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया।
ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। यहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।