मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी को उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर हजारों रुपए का चूना लगा दिया गया। पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने तैनाती वाले थाने में ही मुकदमा दर्ज कराकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली में तैनात आरक्षी रोहित कुमार पुत्र मनवीर सिंह ने बताया कि उसका एक्सिस बैंक में खाता है। बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई कि क्या वह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहता है। आरक्षी रोहित कुमार ने बताया कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट 20 हजार कराने की बात कही, जिसके बाद लिमिट बढ़ गई।

अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बताया कि इसी दौरान उसके खाते से 18796 रुपए निकाल लिये गए। आरोप है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई और उसके खाते की गोपनीय जानकारी लेकर उसमें से 18796 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। रोहित कुमार ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।