मुजफ्फरनगर। फीस विवाद के चलते डीएवी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह मामले में पुलिस ने सोमवार को पहला आरोपी गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रबंधक और प्राचार्य सहित अन्य आरोपियों की खोज जारी है। मामले के विरोध में छात्रों ने बुढ़ाना में कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की।
पुलिस ने खतौली तिराहे के पास से मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भंभोरी निवासी पीटीआई संजीव कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। जांच में सामने आया कि संजीव कुमार ने उज्ज्वल राणा से प्रार्थनापत्र जबरदस्ती छीन लिया था। उज्ज्वल की बहन सलोनी ने आरोप लगाया कि प्रार्थनापत्र के साथ प्राचार्य, पीटीआई और पुलिसकर्मी ने छात्र के साथ मारपीट की थी।
इस बीच डीएवी डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रवक्ता आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बुढ़ाना में कैंडल मार्च किया। शाम करीब छह बजे छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती हाथों में लेकर बड़ौत रोड, चौधरी चरण सिंह तिराहा और महावीर चौक होते हुए उज्ज्वल के आवास तक मार्च निकाला। छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मृतक छात्र उज्ज्वल राणा से जुड़े मुख्य घटनाक्रम:
-
6 नवंबर: परीक्षा शुल्क को लेकर कॉलेज में छात्र और प्राचार्य के बीच विवाद।
-
7 नवंबर: प्राचार्य और अन्य पर उत्पीड़न और पिटाई का आरोप।
-
8 नवंबर: उज्ज्वल ने कॉलेज में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह किया।
-
9 नवंबर: बुढ़ाना में हंगामा, सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।
-
10 नवंबर: डीएवी कॉलेज के सामने छह घंटे विरोध प्रदर्शन; अंतिम संस्कार।
-
11 नवंबर: पहली गिरफ्तारी, पीटीआई संजीव कुमार को पकड़ लिया गया।
आरोपी और जांच की स्थिति:
पुलिस ने पहले मुकदमा प्राचार्य प्रदीप कुमार के खिलाफ दर्ज किया था। बाद में उज्ज्वल की बहन सलोनी ने दोबारा तहरीर दी, जिसे पुलिस ने पहले केस में जोड़ लिया। अब तक आरोपी सूची में प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटीआई संजीव कुमार, एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत कुमार शामिल हैं। तीनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है। जांच में एक और आरोपी का नाम सामने आया है, और केस में लागू धाराओं में भी वृद्धि की गई है।