मुज़फ्फरनगर। पर्यावरण के क्षेत्र में समय समय पर वृक्षारोपण कार्य के अतिरिक्त समाज को जागरूक करने के लिए आज वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप दास एंव विजय कुमार गोयल को पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि एडवोकेट संदीप दास द्वारा लगातार पर्यावरण पर जागरूक अभियान, वृक्षों का संरक्षण, वृक्ष लगाना एवं प्लास्टिक मुक्त देश आदि जन जागरूकता कार्यक्रम अपनी टीम द्वारा निरंतर किए जाते हैं और सभी सामाजिक कार्यों में एडवोकेट संदीप दास अपनी टीम के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर गांधी वादी नेता आनन्द प्रकाश त्यागी, वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के जिलाध्यक्ष चौधरी देवीसिंह सिंभालका, मंच के संयोजक पंडित उमादत्त शर्मा, महासचिव जगदीश अरोरा, बृजबीर सिंह, आदि मौजूद रहे।