मुजफ्फरनगर। शादी-ब्याह और बड़े आयोजनों में प्लेट सिस्टम के नाम पर मोटी कमाई करने वाले प्रतिष्ठानों पर अब जीएसटी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी अभियान के तहत स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने नेशनल हाइवे पर स्थित किंग्स विला-7 वेडिंग रिसोर्ट पर मंगलवार को छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रिसोर्ट संचालित करने वाली छाबरा इनोवेटर्स एंड वेंचर्स के रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
जांच के दौरान विभाग को पता चला कि रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोहों और अन्य पार्टियों से होने वाली आय का पूरा विवरण बही-खातों में दर्ज ही नहीं किया गया था। प्रारंभिक जांच में करीब पांच करोड़ रुपये का लेनदेन बिना बिलों के पाए जाने की जानकारी मिली है। अधिकारियों का कहना है कि इस छिपाई गई आय के आधार पर टैक्स का आकलन किया जाएगा और जुर्माना जोड़कर पूरी राशि की वसूली की जाएगी।
स्टेट जीएसटी एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त मनोज शुक्ला की अगुवाई में टीम ने छापा डाला। छापेमारी के दौरान मौके से कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए तथा रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल की गई। अधिकारियों के अनुसार, रिसोर्ट पर आयोजनों से प्राप्त बड़ी रकम को व्यवस्थित रूप से व्यापारिक लेखों में दर्ज नहीं किया गया था।
टीम ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और टैक्स देयता का अंतिम निर्धारण दस्तावेजों की गहन जांच के बाद किया जाएगा। जांच दल में उपायुक्त मनोज शुक्ला के साथ शोभित श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त योगेंद्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद दानिश, राजेंद्र शर्मा और सरदार अहमद शामिल रहे।
ज्वाइंट कमिश्नर दीक्षित ने कहा कि जिले के अन्य विवाह स्थल, बैंक्वेट हॉल और आयोजन स्थलों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है और कहीं भी अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।