लुधियाना में सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरुबंदा में हमलावरों से बचाने के लिए अपने दोस्त को शरण देना दो भाईयों को महंगा पड़ गया। बाप बेटे ने अपने साथियों के साथ मिल दोस्त को शरण देने वाले भाईयों पर कातिलाना हमला कर दिया और एक भाई को मौत के घाट उतार दिया। हमले में घायल दूसरे भाई को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी, एसीपी नार्थ जयंत पुरी और थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक की पहचान शम्मी कुमार उर्फ सैम और उसके घायल भाई साजन के रुप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में हरदीप सिंह और जसकरण सिंह के साथ साथ उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, अस्पताल में दाखिल साजन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला पीरुबंदा इलाके में रहने वाले अजय उर्फ जश्न का इलाके में रहने वाले हरदीप और उसके बेटे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों में काफी कहासुनी हो गई। इसी दौरान हरदीप और जसकरण ने अपने कुछ साथियों को हथियारों से लैस होकर बुला लिया ताकि अजय को सबक सिखाया जा सके। आरोपी अजय की तरफ हमला करने के लिए बढ़ चुके थे। अजय खुद को बचाने के लिए सैम के घर घुस गया।
जब हरदीप और जसकरण के साथियों को पता चला कि अजय शम्मी उर्फ सैम के घर छिपा है। इसी दौरान हथियारों से लैस नौजवानों ने उनके घर पर हमला कर दिया। वहां सैम और उसके भाई साजन के साथ आरोपियों की काफी कहासुनी हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने दोनों भाईयों पर तेजधार हथियार से तेजधार हथियार मार कर हमला कर दिया। जिससे शम्मी की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साजन गंभीर रुप से घायल हो गया। अजय जिसने घर में पनाह ली थी वह मौका देख कर फरार हो गया ताकि हमलावर उस पर हमला न कर सके।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया और घायल को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी जयंत पुरी ने बताया कि हरदीप, उसके बेटे जसकरण सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों की तलाश में छापामारी शुरु कर दी गई है। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है जिसमें आरोपी शम्मी और साजन के साथ बहस कर रहे है और उसके बाद वहां से फरार हो रहे है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।