उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 15 साल के वैभव की फिरौती के लिए अगवा कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में तीनों लड़कों ने खुलासा किया है कि अगवा करने के एक ही घंटे बाद इन लोगों ने चाकू से गोदकर वैभव की हत्या कर दी।
चाकू से पेट पर कई वार किए गए
वह बहाने से बाइक पर बिठाकर वैभव को भलस्वा झील ले गए। वहां पहले चाकू से उसके पेट पर कई वार किए गए। इसके बाद उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के बाद तीनों आरोपी वापस एरिया में वैभव का मोबाइल फोन लेकर लौट आए। इसके बाद वैभव के सिमकार्ड से ही फिरौती की कॉल मांगी गई है।
कार चालक हैं वैभव के पिता
वैभव के पिता विकास गर्ग ने बताया कि वह परिवार के साथ मिलन विहार, वजीराबाद एरिया में रहते हैं और करोल बाग इलाके में कार चालक की नौकरी करते हैं। इनके परिवार में पत्नी पूनम के अलावा एक ही बेटा वैभव था। वैभव मुखर्जी नगर के एक स्कूल में पड़ता था। रविवार शाम के समय वह 10 मिनट में आने की बात कर घर से निकला था।
साढ़े नौ बजे फोन हो गया बंद
परिजन वैभव का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया। मां पूनम ने साढ़े नौ बजे बेटे को कॉल किया तो उसे नंबर बंद आया। पूनम को यह बात बहुत अजीब लगी। उन्होंने पति को बताया तो उन्होंने बैटरी खत्म होने की आशंका जताई। इस बीच देर रात तक जब वैभव नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।
सोमवार को 1.40 बजे आई फिरौती की कॉल
परिजन अभी वैभव की तलाश कर ही रहे थे कि इस बीच सोमवार दोपहर 1.40 बजे बेटे के नंबर से कॉल आई। कॉलर ने वैभव को अगवा करने और तीन दिन के भीतर 10 लाख का इंतजाम करने के लिए कहा। रुपये न देने पर वैभव के टुकड़े करने की धमकी दी गई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
सीसीटीवी से मिला सुराग
फिरौती के लिए छात्र के अगवा होने का पता चलते ही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, वजीराबाद थाने के इंस्पेक्टर दीपक व अन्यों की टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी की पड़ताल हुई तो पड़ोस के दो लड़के वैभव के साथ दिखे। उनको उठाया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया। तीसरे लड़के को पकड़ा गया तो उसने सारी बात बता दी। बाद में इनकी निशानदेही पर भलस्वा झील के पास से वैभव का शव बरामद कर लिया गया।
शरीर पर 20 से अधिक घाव, गला भी रेता हुआ
तीनों लड़कों ने बहुत बेरहमी से वैभव को मौत के घाट उतारा। उसके पेट पर चाकू के कई वार करने के अलावा उसका गला भी रेता गया। वैभव के शरीर पर दर्जनों घाव मिले हैं। हालांकि जहां से उसकी लाश मिली वहां चूहे और जंगली जानवर भी मौजूद हैं। ऐसा लग रहा है कि शव को जंगली जानवरों ने भी खाया हुआ है।
पकड़े जाने के डर से उतार दिया वैभव को मौत के घाट
तीनों नाबालिग लड़के दो 17 साल और एक 16 साल अपने-अपने परिवारों के साथ मिलन विहार में ही रहते हैं। घटना वाले दिन इन लोगों ने वैभव को बुलाया। एक ही बाइक पर चोरों भलस्वा झील गए और वहां इन लोगों ने वैभव को मार दिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि यदि वैभव को छोड़ देते थे वह पोल खोल देता और वह पकड़े जाते। इन इसलिए इन लोगों ने उसकी हत्या करने के बाद ही फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
तीनों नाबालिगों को वैभव की हत्या के आरोप में पकड़ लिया गया है, इनसे पूछताछ जारी है, इनसे पूछताछ हत्या की असली वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। – राजा बांठिया, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त