नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बारापुला नाले का दौरा किया और राजधानी में बार-बार हो रहे जलभराव की समस्या को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछली सरकारों की उपेक्षा का नतीजा है, जिसके कारण बारिश के दौरान नाले के आसपास की कॉलोनियों में गंभीर जलभराव हो जाता था और निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से हम बारापुला नाले पर कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। जब भी बारिश होती थी, इसके आसपास की कॉलोनियों में पानी भर जाता था। हमने इस नाले की गाद हटाने का काम कई बार किया है। यह नाला 2010 में बनाया गया था, लेकिन इसके निस्तारण के लिए कोई आउटलेट नहीं था, जिससे इसे साफ रखना मुश्किल था।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार जलभराव और प्रदूषण दोनों समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्लीवासियों को जो परेशानी हो रही है, वह पिछली सरकारों की गलतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “अगर पिछली सरकारों ने समय रहते आवश्यक कदम उठाए होते, तो दिल्ली को यह स्थिति नहीं देखनी पड़ती।”
सीएम ने बारापुला नाले के सुधार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी और सफाई के कामों में तेजी लायी जाए, ताकि आने वाले मानसून में नाले के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित और सहज वातावरण का अनुभव कर सकें।