हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) जिले में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास बीते बुधवार 11 अगस्त को हुए भूस्खलन (Kinnaur Landslide) के बाद मलबे में दबे शवों को ढूंढने (Dead Body Recovered) का सिलसिला जारी है. हादसे के छठे दिन सोमवार को बचाव दलों ने दो और शवों को बाहर निकाल लिया है. इस हादसे के बाद बढ़कर मृतकों की संख्या अब 25 पहुंच गई है. अब सिर्फ तीन लोग ही लापता बताए जा रहे हैं. वहीं अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

दरअसल, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि किन्नौर के निगुलसारी भूस्खलन की घटना में दो और शवों के मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.  हादसे के बाद से ही यहां मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बाकी लापता लोगों के लिए लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1427138395138973705?s=19

किन्नौर लैंडस्लाइड में रेस्क्यू टीम ने 6 शव निकाले

बता दें कि किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास लैंडस्लाइड की घटना के चौथे दिन शनिवार को रेस्क्यू टीम ने 6 शव निकाले थे. वहीं, शनिवार को घटनास्थल पर पत्थर गिरने की वजह से सर्च ऑपरेशन में बार-बार परेशानी आ रही थी. फिलहाल रेस्क्यू टीम ने शाम 5 बजे तक 6 शवों को बाहर निकाल लिया गया था.

जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों 20 हजार की मदद राशि

इस दौरान सभी शवों की पहचान कर उनके परिवार वालों को सौंप दिए गए. इसके साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार वालों को फौरी तौर पर राहत के रूप में 20-20 हजार रुपए की राशि दी है. डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जब तक लापता व्यक्तियों की तलाश पूरी नहीं हो जाती, तब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.