हिमाचल के मंडी में आम आदमी पार्टी (AAP) का कल पहला रोड शो होने जा रहा है। पहाड़ पर "झाड़ू' चलाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोषणाओं की झड़ी लगा सकते हैं। दिल्ली व पंजाब मॉडल से हटकर हिमाचल में केजरीवाल टूरिज्म और बागवानी के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं। शिक्षा क्षेत्र भी AAP की प्राथमिकता में रहने वाला है, क्योंकि प्रदेश में ज्यादातर निजी स्कूलों ने शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है। मंडी में होने वाले इस रोड शो में पंजाब के CM भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटन और बागवानी का राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 12 फीसदी से भी अधिक का योगदान रहता है। इन दोनों पर 4 लाख से ज्यादा परिवारों की रोजी-रोटी निर्भर रहती है। फिर भी राज्य में कई पर्यटन स्थल आज भी ऐसे है जहां पहुंचने के लिए बेहतर सड़कें नहीं है। पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बीते एक दशक के दौरान कोई भी नया पर्यटन स्थल विकसित नहीं किया गया.

पंजाब में जीत के बाद शिमला में आप कार्यकर्ता। (फाइल फोटो)

जबकि हिमाचल में चांशल जैसे असंख्य पर्यटन स्थल ऐसे है जिनकी तुलना लोग अक्सर मिनी स्विटजरलैंड से करते हैं। ऐसे में केजरीवाल नए पर्यटन स्थलों को हवाई सुविधा से जोड़ने, नए पर्यटन स्थल विकसित करने व आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए कई ऐलान कर सकते हैं।

दिल्ली व पंजाब मॉडल हिमाचल प्रदेश में भी लागू रहने वाला है। यानी मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का खात्मे को लेकर पंजाब जैसे ऐलान हिमाचल में भी संभव है, लेकिन मुफ्त बिजली को लेकर केजरीवाल राज्य में बड़ी घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि हिमाचल को देश में विद्युत उत्पादक राज्य के रूप में जाना जाता है। यहां पर 300 यूनिट से भी ज्यादा मुफ्त बिजली का ऐलान केजरीवाल कर सकते है।