हिमाचल प्रदेश में बागवानों से तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने वाले शातिर आढ़ती को CID ने पंचकूला से गिरफ्तार किया है। CID की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने (SIT) ने गिरफ्तारी आढ़ती को रामपुर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है।

CID के मुताबिक, आढ़ती मोहन चावला ने तकरीबन 48 बागवानों की पेमेंट का भुगतान करना है। चावला ने बीते दो सालों के दौरान बागवानों से सेब खरीदा, लेकिन पेमेंट का भुगतान नहीं किया। बागवानों ने कृषि उपज विपणन समिति ढली-किन्नौर (APMC) और CID को शिकायत की।

CID ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अब तक जाकर आढ़ती मोहन चावला पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी की धरपकड़ के लिए CID पहले भी कई बार पंचकूला में उसके घर दबिश दे चुकी है। SIT के प्रभारी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि आरोपी ने 48 सेब उत्पादकों से सेब खरीदा था, लेकिन बागवानों को पेमेंट देने में आनाकानी करता रहा।

SIT ने सुलझाए कई मामले

हिमाचल में सेब उत्पादकों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी के मामले वर्ष 2015 से 2019 के बीच में बहुत ज्यादा बढ़ गए। माकपा विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में बागवानों की पेमेंट दिलाने को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी गई। इसके बाद हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों पर CID की SIT गठित की गई।