बिजनौर (मंडावर)। गांव चाहड़वाला में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मगरमच्छ पास के तालाब से निकलकर एक घर में घुस आया। यह घटना गांव निवासी शीशराम सिंह के मकान की है, जो तालाब के नजदीक स्थित है। मंगलवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्हें घर में मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे पूरे घर में दहशत फैल गई।

सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और स्थिति को संभालते हुए मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार, गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ संभवतः नदी से तालाब में आ गया होगा और वहीं से पानी के रास्ते घर तक पहुंचा।

वन दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से नदी में छोड़ दिया गया है।