पाकिस्तान के बलूचों के समर्थन में बिलौचपुरा के ग्रामीण उतर गए। ग्रामीणों ने गांव में पैदल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने पाकिस्तान में बलूचों पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप कराने की मांग की।
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला कर यात्रियों को बंधक बनाए जाने के बाद से बलूचिस्तान को देश घोषित करने की मांग उठाई गई। पाकिस्तान में रहने वाले बलूचों के कुछ पूर्वज सैकड़ों वर्ष पूर्व दिल्ली में भी आकर बसे थे और वहां से कुछ बिलौचपुरा गांव में आ गए थे। इसलिए ही बृहस्पतिवार को बिलौचपुरा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई।
उन्होंने पाकिस्तान में बलूचों पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया। बलूच अपने अलग देश की मांग कर रहे हैं, जिनकी मांग का समर्थन किया गया। उन्होंने कहा कि बलूचों की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर हनीफ, रसीद, जुनैद, युसुफ, इरफान, इमरान आदि शामिल रहे।