मेरठ। गंगानगर के पी ब्लॉक में सोमवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। महिला घर के बाहर खड़ी थीं, तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। रास्ता पूछने के बहाने उन्होंने महिला को रोका और कुछ ही पलों में गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा देवी अपने बेटों हिमांशु और विपुल के साथ गंगानगर में रहती हैं। वह यूपी बोर्ड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। सोमवार करीब दोपहर 12 बजे वे घर के बाहर गाय को हरी सब्जी डालने निकली थीं। तभी सी ब्लॉक की दिशा से दो युवक बाइक पर वहां पहुंचे।

महिला को अकेला देखकर बदमाशों ने मौका देखा। उनमें से एक ने बाइक रोकी और इंदिरा देवी से पूछा, “अम्मा, ये रास्ता कहाँ जाता है?” महिला जवाब देने ही वाली थीं कि तभी युवक ने अचानक झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चेन तोड़ ली।

महिला ने शोर मचाकर चेन बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेज़ी से बाइक दौड़ाते हुए भाग निकले। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए, मगर तब तक आरोपी नज़र से ओझल हो चुके थे। बताया गया है कि चेन करीब दो तोला सोने की थी।

घटना की जानकारी मिलने पर महिला के बेटे ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल किया था।

कॉलोनी के निवासियों ने इलाके में पुलिस गश्त की कमी पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि शाम होते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और बुलेट बाइक पर तेज़ रफ्तार से घूमने वाले युवकों का जमावड़ा आम बात बन चुका है।

सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।