मुज़फ़्फ़रनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लगने से दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए। वहां से गुज़र रहे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कुटेसरा निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल इकबाल ने बताया कि अचानक उसके छप्पर में आग लग गई। इस दुर्घटना में छप्पर में बंधे दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए। जिस वक्त आग लगी वहां पर परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। जबकि उधर से गुज़र रहे राहगीरों ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया।

पीड़ित अब्दुल सलाम ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और घटना की जांच की मांग की है। स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग सतर्क हो गए हैं। अब्दुल सलाम ने राहगीरों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी से सतर्क रहने की अपील की है।