चरथावल। चरथावल विकास खंड की शिक्षिका अंजू त्यागी ने जरूरतमंद बच्चों का ज्ञानवर्द्धन करने के मकसद से अंग्रेजी ग्रामर की पुस्तक तैयार की है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पुस्तक का विमोचन एवं मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
अंजू त्यागी वर्तमान में वह एआरपी का दायित्व निभा रहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के उपयोग के लिए अग्रेंजी ग्रामर पुस्तक तैयार की है। उन्होंने बताया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों से कक्षा आठ उत्तीर्ण जरूरतमंद बालिकाओं के लिए निशुल्क मोबाइल लाइब्रेरी की शुरूआत ही है। इस व्यवस्था से छात्राओं का मानसिक विकास होगा। खासकर ग्रामीण अंचल की बेटियां जागरूक होंगी।
मंत्री ने शिक्षिका के प्रयास की सराहना की। एआरपी पंकज त्यागी ने बताया निशुल्क लाइब्रेरी की शुरूआत बालिकाओं की शिक्षा को निरंतरता प्रदान करना है। चयनित कक्षा नौ से 12 तक की बालिकाओं के घर पर किताबों को पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने लखनऊ आवास पर दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौके पर रणजीत त्यागी, सुशील त्यागी, पंकज कुमार, अंजू त्यागी मौजूद रहे।