बुढ़ाना। गन्ने के बकाया भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी 12 समस्याओं का ज्ञापन अधिकारियों को दिया।

भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार होकर मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। पश्चिम प्रभारी राजीव दुल्हैरा ने कहा कि चीनी मिल भैसाना समय पर किसानों का भुगतान नहीं कर रही है।किसानों का गन्ना किसी अन्य शुगर मिल को आवंटित करने की मांग की। उन्होंने किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाने का विरोध किया।

तहसील अध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि निराश्रित पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएं। तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद करने, विधवा एवं वृद्वावस्था पेंशन आदि बनवाने की मांग की।

भाकियू पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में अपनी 12 मांगों का ज्ञापन संयुक्त रूप से गन्ना समिति के सचिव बीके राय, विद्युत निगम के एक्सइएन अजय कुमार केम और नायब तहसीलदार अमन कुमार को दिया। इस मौके पर मांगेराम पंवार, प्रवीण कुमार, मुकेश व अंकित आदि मौजूद रहे।