मुजफ्फरनगर। स्कूल चलो अभियान के तहत ई-रिक्शा जागरुकता रैली निकाली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शुरु हुई जागरुकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों से होकर गुजरी। बीएस शुभम शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
एक्शन ऐड संस्था की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत ई-रिक्शा रैली निकाली गई। इसमें 10-12 ई-रिक्शाओं ने शहर की कॉलोनियों और गलियों में घूमकर स्कूल ना जाने वाले बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरु किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक, स्टेनो पंकज शर्मा, लेखाकार पवन, रोहित, राजेंद्र शर्मा, इंतखाब, अनुराधा मौजूद रहीं।