तितावी। पानीपत-खटीमा हाईवे पर कैंटर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मार दी। हादसे में गांव लखान निवासी ट्रैक्टर चालक ज्ञानेंद्र (36) की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव लखान निवासी ज्ञानेंद्र ट्रैक्टर ट्राॅली में गन्ना लेकर शामली क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा में अपनी बहन के घर गया था। लौटते समय साल्हाखेड़ी निवासी जितेंद्र (35) भी लालूखेड़ी आने के लिए ट्रैक्टर पर सवार हो गया। गांव लालू खेड़ी पुलिस चौकी के पास पीछे से आए कैंटर ने उनकी ट्रैक्टर ट्राॅली में टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र घायल हो गया।

तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घायल युवक को बघरा अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे में घायल महिला की मौत
तितावी। दो दिन पहले बघरा बाईपास पर हुए हादसे में घायल हुई लखान गांव निवासी गुड्डी की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर सत्संग से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार होकर वापस लौट रहे थे। बघरा बाईपास के निकट सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान कमलेश की मौत हो गई थी, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हुए थे। गंभीर घायल महिला गुड्डी को मेरठ अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव में लाकर मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया।