मुजफ्फरनगर पुलिस ने कपड़े की ठेली लगाकर अवैध हथियार बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से पिस्टल और रिवाल्वर सहित कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों बदमाशों से पता कर रही है कि उन्होंने हथियार कहां-कहां सप्लाई किए।
गुरुवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसएसपी संजीव सुमन ने अवैध हथियार सप्लायर के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश के मद्देनजर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान इंटरस्टेट अवैध हथियार सप्लायर को भारी मात्रा में हथियारों सहित दबोच लिया।
नई मंडी कोतवाली पुलिस के अनुसार हथियार की खरीद-फरोख्त करने के मामले में दो बदमाशों को दबोचा है। जिनकी पहचान फरदीन पुत्र मरहूम शौकत अली, निवासी ग्राम रुहासा, थाना- दौराला, जनपद- मेरठ और दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय धनपाल शर्मा, निवासी ग्राम खट्टा प्रह्लादपुर, थाना चांदीनगर, जनपद बागपत के रूप में हुई है।
ऑन डिमांड बेचते थे 30-40 हज़ार में हथियार
पुलिस के अनुसार पूछताछ में दबोचे गए फरदीन ने बताया कि वह लोग जनपद बागपत निवासी सोनू गुर्जर से 25 हजार रुपये में रिवॉल्वर या पिस्टल खरीदते थे। कपड़े बेचने की आड़ में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में 30-40 हजार रुपये में बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।
पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों से 7 पिस्टल .32 बोर, 1 पिस्टल 9mm बोर और 2 रिवाल्वर .32 बोर, 1 रिवॉल्वर .22 बोर बरामद हुए हैं। जबकि 10 जिंदा कारतूस .32 बोर और एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है।