गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को हुई मूसलधार बारिश ने जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने मुश्किलें खड़ी कर दीं। कई इलाकों में रातभर हुई बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और यातायात घंटों बाधित रहा।

सड़क धंसने से ट्रक खाई में गिरा

गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर एक ट्रक सड़क धंसने के कारण खाई में जा फंसा। ट्रक चालक ने बताया कि वह बीयर की बोतलों से लदा वाहन लेकर गोदाम जा रहा था। रात के समय रास्ता सामान्य था, परंतु जैसे ही अन्य वाहनों के गुजरने के बाद वह निकला, सड़क का हिस्सा धंस गया और ट्रक उसमें फंस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

रिकॉर्ड बारिश, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

पिछले 12 घंटों में गुरुग्राम में 133 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने सभी निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों से अपील की है कि वे कर्मचारियों को 10 जुलाई को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि यातायात और सुरक्षा समस्याओं से बचा जा सके।

अगले दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना

कृषि मौसम विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के विशेषज्ञ डॉ. मंजीत कुमार के अनुसार, अगले 48 घंटों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.4 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी संभव है।

जलभराव से जनजीवन प्रभावित, मच्छरजनित बीमारियों का खतरा

बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सेक्टर 37, दौलताबाद, सुशांत लोक वन, सेक्टर 7, 102, 104, बसई आदि क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या सामने आई। कई स्थानों पर ड्रेनेज लाइनें बंद होने के कारण लोगों ने डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों के फैलने की आशंका जताई है।

तेज बारिश से यातायात ठप, जगह-जगह लगा जाम

शाम को तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश ने ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया। ऑफिस टाइम में बारिश होने के कारण सड़कें जाम से जूझती रहीं। सदर बाजार, ओल्ड दिल्ली रोड, रेलवे रोड, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, कोर्ट रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी वाहन कतारें देखी गईं। सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।

नगर निगम और GMDA के दावों की खुली पोल

बारिश ने नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के जल निकासी इंतजामों की पोल खोल दी है। कई मुख्य सड़कों पर जलभराव से नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। पुलिस ने प्रयास जरूर किए, लेकिन भारी बारिश के आगे व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।