सोनीपत में स्कार्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

सोनीपत। जीटी रोड स्थित सेक्टर-7 फ्लाईओवर पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनोली गांव निवासी बताए गए हैं। मृतकों में 28 वर्षीय प्रिंस, उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय आदित्य, और सिरसली गांव निवासी सचिन शामिल हैं। वहीं, घायल युवक की पहचान विशाल (24) के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रिंस का जन्मदिन 2 जुलाई को था, जिसे उसने अपने घर पर मनाया था। गुरुवार को दोस्तों के साथ मुरथल के एक ढाबे पर पार्टी करने के बाद सभी लोग देर रात वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार में स्कार्पियो असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटी खाते हुए दूसरी ओर जा पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसमें सीधी टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक सचिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर है।

पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here