ढाणीमाहू गांव में अज्ञात हमलावरों का तांडव, घर में तोड़फोड़ कर लगाई आग

तोशाम क्षेत्र के अंतर्गत ढाणीमाहू गांव में एक घर को निशाना बनाकर अज्ञात हमलावरों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावरों ने घर का सामान बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे बाइक, स्कूटी और घरेलू वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। तोशाम के डीएसपी दलीप सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस जांच में जुटी, हमलावर अब भी फरार
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

गांव में दहशत, पुलिस से कार्रवाई की मांग
इस घटना ने गांव में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here