मनाली. हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. इस बीच मनाली में इस मौसम की पहली बर्फबारी (Snowfall in Manali) देखने को मिली है. इस दौरान मनाली शहर में दो इंच सफेद चादर बिछ गयी. इसके अलावा पलचान, सोलंग और कोठी गांव में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है. वहीं, गुलाबा, धुंधी, अंजनी महादेव, फातरु और अटल टनल की ओर आठ इंच बर्फ गिरी है. इससे पहले मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. यही नहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) घाटी में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बर्फबारी जारी है और अब तक दो ईंच से 5 इंच तक सफेद चादर बिछ चुकी है.