मुजफ्फरनगर में भाजपा, खतौली, बुढ़ाना, जानसठ में गठबंधन और शाहपुर में आप का जादू

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सीट पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने सपा प्रत्याशी लवली शर्मा को 11786 वोट से हरा दिया। भाजपा प्रत्याशी को 91942 जबकि सपा प्रत्याशी को 80156 वोट मिले। जबकि कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी को 10 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। हालांकि एआईएमआईएम प्रत्याशी छोटी ने 11531 वोट लिए।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सीट पर भाजपा ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप की पुत्रवधू मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप को चुनाव मैदान में उतारा था। समाजवादी पार्टी ने राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। शनिवार को मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को 11786 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की लवली शर्मा को 80156 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी रोशन जहां को 91942 और कांग्रेस प्रत्याशी बिल्कीस चौधरी को 4452 वोट मिले।

एआईएमआईएम की बढ़त से भाजपा को मिली संजीवनी
मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम ने छोटी को प्रत्याशी बनाया था। मतगणना शुरू हुई तो प्रत्येक राउंड में छोटी बहू मुस्लिम प्रभाव वाले क्षेत्रों से वोट मिलता दिखा। एआईएमआईएम प्रत्याशी छोटी को 11531 वोट मिले। छोटी की बढ़त से भाजपा को सियासी लाभ मिला।

मुजफ्फरनगर को छोड़ बाकी 9 निकाय में भाजपा साफ
जनपद मुजफ्फरनगर के 10 निकायो में से नगर पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर सीट पर ही भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। जबकि खतौली नगर पालिका सहित बाकी आठ नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है। खतौली नगर पालिका सीट से रालोद प्रत्याशी हाजी शाहनवाज उर्फ लालू 6016 वोट से जीते हैं। उन्होंने निर्दलीय कृष्णपाल को हराया।

यह लोग रहे विजेता
बुढ़ाना से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की धर्मपत्नी उमा त्यागी, चरथावल से समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम, सिसौली से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री योगराज सिंह समर्थित सुरेंद्र छतरी की पत्नी सुभाषिनी, जानसठ से रालोद के आबिद हुसैन, शाहपुर से आम आदमी पार्टी के अकरम, मीरापुर से निर्दलीय जमील मलिक, पुरकाजी से भी निर्दलीय ज़हीर फारुखी और भोकरहेड़ी से भी निर्दलीय सुनीता चुनाव जीत गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here