मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून और पानीपत-खटीमा हाईवे को जोड़ने वाले पीनना-वहलना बाईपास का निर्माण रफ्तार पकड़ रहा है। बुढ़ाना मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण और बाईपास के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दोनों हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास का निर्माण भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत कर रहा है। करीब 10.57 किमी के बाईपास के निर्माण पर 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि अधिग्रहण के लिए अलग बजट तय है। बाईपास पर बुढ़ाना मार्ग, काली नदी पुल और वहलना में दिल्ली-दून हाईवे को जोड़ने वाले हिस्से पर फ्लाईओवर प्रस्तावित किए गए हैं। बुढ़ाना मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा बाईपास के अधिकतर हिस्से का चौड़ीकरण हो चुका है।
इस तरह बन जाएगा रिंग रोड
पीनना से वहलना तक बाईपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दूसरी तरफ पानीपत-खटीमा हाईवे पर पीनना से ही रामपुर तिराहा तक बाईपास का निर्माण चल रहा है। दोनों बाईपास दिल्ली-दून हाईवे के साथ मिलकर रिंग रोड बनाएंगे।
शहर पर कम हो जाएगा वाहनों का दबाव
रिंग रोड बन जाने से शहर पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। उत्तराखंड और मेरठ जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सख्ती शुरू, दिल्ली-दून हाईवे पर बंद होंगे अवैध कट
खतौली। एसडीएम सुबोध कुमार ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मेरठ को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए अवैध कट को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। जिन होटल, ढाबा संचालक ने कट बनाए है, उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए कहा है।
एसडीएम सुबोध कुमार ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मेरठ के अधिकारियों को पत्र लिखकर शासनादेश का हवाला देते हुए अवैध कट बनाने वाले होटल, ढाबा संचालका के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा होर्डिंग और पार्किग कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। परियोजना निदेशक ने टीम को भेजकर अवैध कट बंद कराने का काम शुरू कर दिया है। एसडीएम का कहना है कि हाईवे पर अवैध पार्किंग, अवैध कट और होर्डिंग्स लगाए है। इससे सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है। वही सड़क दुर्घटना की संभावना भी अधिक है।