मुजफ्फरनगर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। आधुनिक सुविधा वाली यह ट्रेन बृहस्पतिवार को तीन बजे मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का सफर अन्य तेज गति वाली ट्रेनों से महंगा है। बुधवार को रेलवे महा प्रबंधक शोभन चाैधुरी ने पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। यह ट्रेन शताब्दी ट्रेन की अपेक्षा आधा घंटे कम समय में देहरादून से मुजफ्फरनगर पहुंचेगी।

देहरादून से फिलहाल आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को पहली बार देहरादून से फर्राटा भरेगी। इस ट्रेन का देहरादून से आनंद विहार तक सभी रेलवे स्टेशनों पर भव्य स्वागत होगा। स्वागत के लिए स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर स्टेज बनाया गया हैं। वहां बैठने की भी व्यवस्था की गई हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य वीरपाल निर्वाल शामिल होंगे। रेलवे महा प्रबंधक सोभन चौधरी ने बुधवार सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर विशेष रेल बस से मुजफ्फरनगर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और पांच मिनट बाद ही वापस लौट गए।

रेल मंत्री व डीआरएम देहरादून गए

दोपहर को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और डीआरएम डिंपी गर्ग भी दोपहर में रेलवे की विशेष रेल बस से वाया मुजफ्फरनगर होकर देहरादून गए। इस दौरान रेलवे के सभी अधिकारी चौकन्ना रहें।

यह रहेगा किराया-

जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन-

एसी कुर्सी व सामान्य किराया

मुजफ्फरनगर से देहरादून-395-120

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-330-105

मुजफ्फरनगर से रुडकी-300-85

मुजफ्फरनगर से मेरठ-300-75

मुजफ्फरनगर से नई दिल्ली-330-105

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन-

एसी कुर्सी व प्रथम क्लास किराया

मुजफ्फरनगर से देहरादून-670-1040

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-575-890

मुजफ्फरनगर से रुडकी-515-795

मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-505-775

मुजफ्फरनगर से मेरठ-585-880

मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद-605-925

मुजफ्फरनगर से नई दिल्ली-645-980

-----

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-

एसी कुर्सी व प्रथम क्लास किराया

मुजफ्फरनगर से देहरादून-705-1300

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-610-1110

मुजफ्फरनगर से रुडकी-550-980

मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-540-955

मुजफ्फरनगर से मेरठ-430-815

मुजफ्फरनगर से आनंद विहार-475-915

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-

एसी कुर्सी व प्रथम क्लास किराया

मुजफ्फरनगर से देहरादून-705-1300

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-610-1110

मुजफ्फरनगर से रुडकी-550-980

मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-540-955

मुजफ्फरनगर से मेरठ-430-815

मुजफ्फरनगर से आनंद विहार-475-915

इस ट्रेन का बृहस्पतिवार को देहरादून से उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद यह ट्रेन आनंद विहार पहुंचेगी। मुजफ्फरनगर में ट्रेन का भव्य स्वागत होगा। यह ट्रेन इसके बाद नियमित रूप से 29 मई से फर्राटा भरेगी। -अशोक कुमार यादव, रेलवे स्टेशन प्रभारी।