मुजफ्फरनगर के गांव में घर की छत पर भगवा झंडा लगाए जाने का विरोध करने पर हंगामा हो गया। झंडा लगाए जाने से नाराज दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। जिस का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव मुथरा मैं एक युवक अपने घर की छत पर भगवा झंडा लगा रहा था। दूसरे समुदाय के अन्य युवक ने उसका विरोध किया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने भगवा झंडा लगाने से मना कर दिया। जिस पर गांव में हंगामा शुरू हो गया।
जान से मारने की दी धमकी
आरोप है की चेतावनी दी गई थी कि यदि भगवा झंडा लगाया तो जान से मार दिया जाएगा। इस पर गांव वालों ने एकत्र होकर पुलिस को जानकारी दी। थाना चरथावल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक
उजैब उर्फ अजीम पुत्र सफात खान निवासी ग्राम मुथरा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 195ए/336/504/506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तो उसे थाना चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।
एक आरोपी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल आईपीएस अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर आरोपी को ग्राम अकबरगढ अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि इस मामले में अन्य किसी और व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।